scorecardresearch
 

'फाइनेंस सेक्रेटरी ने फाइल पर लिख दिया मैं कमेंट नहीं देता, बताइए बिधूड़ी जी क्या करें...' केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार की पॉलिसी लागू नहीं हो रही है इसलिए आज चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, 'सत्ता पक्ष कह रहा है कि बिल ठीक होने चाहिए विपक्षी कह रहे हैं कि नहीं होना चाहिए.

Advertisement
X
विधानसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल
विधानसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार की पॉलिसी लागू नहीं हो रही है इसलिए आज चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, 'सत्ता पक्ष कह रहा है कि बिल ठीक होने चाहिए विपक्षी कह रहे हैं कि नहीं होना चाहिए. दिल्ली कहने को आधा राज्य है लेकिन लगता है कि 5% राज्य भी नहीं है. किसी अन्य राज्य में अधिकारियों को 2 मिनट में सस्पेंड कर दिया जाता अगर वह मुख्यमंत्री मंत्री के आदेश नहीं मानते.'

जल बोर्ड का रेवन्यू हुआ लॉक

दिल्ली के पानी के बिलों की समस्या का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने मीटर नहीं लगाया हुआ है 2012 से बिल भी नहीं भरा है. हम देखेंगे की गली के अंदर बाकी लोगों का बिल कैसा आ रहा है. उसके हिसाब से इनका भी बिल मान लिया जाएगा. अगर सेटलमेंट स्कीम में कोई कमी है तो बीजेपी वाले आकर बताएं, हम बदलाव करने के लिए तैयार हैं.हमारा अंदाजा है कि इस स्कीम से 90% से ज्यादा लोगों का बिल माफ हो जाएगा. जल बोर्ड का रेवेन्यू लॉक हो गया है. 8 महीने हो गए, अफसर ने पास करने से इनकार कर दिया. फाइनेंस सेक्रेटरी ने कमेंट देने से इनकार कर दिया है. बिधूड़ी जी (नेता विपक्ष) अब सिखाएं कि इसका क्या करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा खत्म कर देंगे... अरे किसी के बाप की जागीर है', दिल्ली असेंबली में BJP पर अरविंद केजरीवाल का वार

केंद्र पर हमला

केजरीवाल ने कहा, 'केंद्र सरकार दूसरी पार्टी की है वह नहीं चाहती की चुनी सरकार काम करें.दिल्ली में 27 लाख उपभोक्ता है. इनमें से साढ़े 10 लाख उपभोक्ता अपना पानी बिल नहीं भर रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि बिल गलत आए हैं. कोरोना के समय बिल रीडिंग में इतनी दिक्कतें हुई कि आज बड़ी संख्या में लोगों का गलत बिल आया है. इनकी (BJP) कभी तीन सीट आती हैं तो कभी आठ सीट आती हैं क्योंकि यह जनता की समस्याओं पर हंसते हैं.'

अधिकारियों को दी जा रही है धमकी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ' अफसर कहते हैं कि उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर तुमने ये स्कीम पास कर दी तो तुम्हें सस्पेंड कर देंगे. मंत्रियों ने अफसर को बुलाया तो वह फूट-फूट कर रोने लगे. यह उम्र रोने की नहीं है आईएएस अफसर रो रहे हैं. धमकी दी जा रही है कि तुम्हे नौकरी से निकाल देंगे जेल में डाल देंगे और ईडी, सीबीआई आपके पीछे छोड़ देंगे. दिल्ली में भयंकर संकट पैदा हो गया है कि ऑफिसर लिखकर दे रहे हैं कि हम काम नहीं कर सकते हैं. बीजेपी दिल्ली वालों से नफरत करती हैं. दिल्ली वाले दुखी होते हैं तो बीजेपी वाले आनंदित होते हैं. इन्होंने दिल्ली के अस्पतालों को दवा नहीं दी. मोहल्ला क्लिनिक का रेंट नहीं दिया, वेतन नहीं दिया डॉक्टरों का. ये दिल्ली वालों की खुशी का विरोध करते हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Case Updates: कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए अरविंद केजरीवाल,16 मार्च को अगली सुनवाई

उन्होंने आगे कहा, 'मैं एलजी साहब के पास गया कि अधिकारियों को धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं हैं. आज मैं एलजी साहब से कह रहा हूं कि वो अफसरों को फोन करके कह दें कि ये स्कीम पास करनी है तो वो तीन घंटे में पास हो जाएगी. अगर वो काम नहीं करते हैं तो एलजी साहब के पास पावर है कि वो उन्हें सस्पेंड कर दें क्योंकि उनके पास पावर है.'

आप पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया

चंडीगढ़ में आप पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा,'यह दिखाता है कि बीजेपी क्या कर रही है. उनके मेयर ने कल इस्तीफा दे दिया इससे जाहिर हो गया कि उन्होंने गलत काम किया था और गलत तरीके से उनका मेयर बना था. उन्होंने चुनाव में धांधली की थी. यह ऐसे ही चुनाव में धांधली करके जीतते हैं. और अगर जीत न पाए तो लोगों को खरीद लेते हैं. ऐसे जनतंत्र कैसे चलेगा, अगर हार गए यार तो दूसरों को भी सरकार चलाने दो.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement