पानी के संकट से जूझ रहे दिल्ली वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह खुशखबरी दी. केजरीवाल ने बताया, सेना ने मुनक नहर के गेट्स को भी अपने
नियंत्रण में ले लिया है. बताया जा रहा है कि देर शाम तक दिल्ली में पानी पहुंच जाएगा.
Gud news. Army takes control of munak canal gates(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2016
दिल्ली के सातों जलशोधन संयंत्र ठप्प
जाट आंदोलनकारियों ने तीन दिन से मुनक नहर को अपने कब्जे में ले रहा था, जिसके चलते दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मुनक नहर का पानी रोक दिए जाने के कारण दिल्ली के सातों जलशोधन संयंत्र ठप्प हो गए हैं. दिल्ली में 60 फीसदी से ज्यादा जल की आपूर्ति हरियाणाा से आने वाली इस नहर से होती है.
Trying to assess in how much time water wud reach Del n whether any damage done to canal lining. Will keep u updated(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2016
सिसोदिया के घर आपात बैठक
केजरीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट करके बताया कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली तक पानी पहुंचने में कितना वक्त लगेगा और मुनक नहर से दिल्ली आने वाली पाइल लाइनों को नुकसान तो नहीं पहुंचाया गया? दिल्ली में जल संकट पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सोमवार को आपात बैठक भी बुलाई गई. दिल्ली जल बोर्ड के मुखिया और केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बैठक के बाद बताया कि हम शाम तक दिल्ली वालों को पानी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
Thank u army, thank u centre for securing munak canal back. Great relief for delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2016