scorecardresearch
 

एडवेंचर ट्रिप पर निकले चार दोस्त, एक डूबा

एडवेंचर ट्रिप की तस्वीरें देखकर हर किसी को लग सकता है की घूमने वालों ने हर पल को जिया होगा. यकीन कीजिये ऐसा बिल्कुल नहीं है. 4 दोस्तों की ये ट्रिप अली हुसैन नाम के एक मैकेनिकल इंजीनियर की मौत पर खत्म हुई.

Advertisement
X
4 दोस्तों के ट्रिप की एक फोटो
4 दोस्तों के ट्रिप की एक फोटो

एडवेंचर ट्रिप की तस्वीरें देखकर हर किसी को लग सकता है की घूमने वालों ने हर पल को जिया होगा. यकीन कीजिये ऐसा बिल्कुल नहीं है. 4 दोस्तों की ये ट्रिप अली हुसैन नाम के एक मैकेनिकल इंजीनियर की मौत पर खत्म हुई.

लाश का भी पता नहीं
हादसे में हुई परिवार के एकलौते चिराग की मौत ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया है. परिवार को लगता है की अभी अली लौटेगा. जुयालगढ की अलकनंदा नदी में नहाते वक्त दिल्ली के अली हुसैन डूब गए. घटना के हफ्ता भर बीतने के बाद भी अली को ढूढ़ने की कोशिश चल रही है. लेकिन अभी न तो उसकी लाश मिली और न ही कुछ पता लगा है.

3 दोस्त नहीं उतरे पानी में
अली के जिगरी दोस्त उदित सरकार के मुताबिक 1 मई को दोनों ईशान भारद्वाज और रोहन के साथ उत्तराखंड के चोपटा घूमने निकले थे. मंगलवार को श्रीनगर रुकने के बाद बुधवार को वापस दिल्ली जाते हुए दोपहर में जुयालगढ़ की अलकनंदा नदी के किनारे चले गए. 3 दोस्त पानी किनारे ही बैठे रहे जबकि अली पानी में उतर गया. तभी उसने कोल्ड ड्रिंक पीने को मांगी लेकिन भंवर में फंस गया. तभी से उसकी तलाश चल रही है.

Advertisement

उदित के मुताबिक अली हर मोमेंट की फोटोज निकाल रहा था, पर हादसे के बाद अधिकांश फोटोज डिलीट हो चुकी हैं.

ईशान ने बनाया ट्रिप का प्लान
ट्रिप का प्लान अचानक नहीं बना बल्कि 24 अप्रैल को ईशान ने व्हट्सऐप पर चोपटा नाम से एक ग्रुप बनाया और 3 दोस्तों रोहन, अली और उदित को ऐड करके 1 मई को ट्रिप पर निकल गए. उदित ने बताया की ईशान कार रिव्यू एक्सपर्ट है और अपने को एक पत्रिका में चीफ एडिटर बताता है. रोहन कनाडा से बीटेक कर रहा है, जो ईशान का खास दोस्त है. मैकेनिकल इंजीनियर अली ईशान को जानता था लिहाजा सभी ट्रिप पर तैयार चल दिए.

हादसे पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर ईशान के अकाउंट को देखकर लगजरी कारों के लिए उसकी दीवानगी झलकती है. उदित के सवालों ने परिवार में भी हादसे पर शक और सवाल पैदा कर दिए हैं. उत्तराखंड की कीर्ति नगर थाना पुलिस अभी भी अली के शव की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement