scorecardresearch
 

एयरपोर्ट जैसा लाउंज, हाईटेक लैब और इलेक्ट्रिक बसें... हाईटेक हो रहा दिल्ली AIIMS

एम्स में मरीजों और उनके परिजनों के सहूलियत को देखते हुए एम्स कैंपस में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत होने जा रही है. एम्स में फिलहाल ई शटल सेवा चलती है, जिसमें गेट पर मरीज चढ़ते हैं और फिर अलग-अलग बिल्डिंग पर उन्हें लाइन लगाकर इस शटल सेवा का इंतजार करना होता है.

Advertisement
X
aiims delhi
aiims delhi

अब दिल्ली एम्स जाने वाले मरीजों को अस्पताल के अंदर न सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिलेगी बल्कि हवाई अड्डे जैसे लाउंज वाली सुविधाएं भी मिलेंगी. दरअसल एम्स में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में एक लाउंज बनाया जा रहा है, जिसमें 500 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इसके जरिए 5 हजार से ज्यादा लोग एक दिन में शौचालय, वेंडिंग मशीन और इसके साथ ही अब एसी बसों की सुविधा का इस्तेमाल कर सकें. इतना ही नहीं, साल की अंत तक एमआरआई और जांचों के लिए हाईटेक लैब बनाने की भी तैयारी है.

इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत

एम्स में मरीजों और उनके परिजनों के सहूलियत को देखते हुए एम्स कैंपस में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत होने जा रही है. एम्स में फिलहाल ई शटल सेवा चलती है, जिसमें गेट पर मरीज चढ़ते हैं और फिर अलग-अलग बिल्डिंग पर उन्हें लाइन लगाकर इस शटल सेवा का इंतजार करना होता है.

एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग जाना होगा आसान

एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास ने काफी समय पहले ही इसकी प्लानिंग की थी कि एम्स के अंदर प्राइवेट गाड़ियों की एंट्री ना हो उसके बाद अब एम्स में इलेक्ट्रिक बस चलना शुरू हो जाएगी. दरअसल एम्स भारत के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है और यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं, उनके साथ उनके परिजन भी होते हैं. एम्स का बड़ा कैंपस होने की वजह से मरीजों को एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग जाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. जिसको देखते हुए एम्स ने इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की है.

Advertisement

बस में 20 यात्री बैठ सकेंगे

एम्स के कैंपस में चलने वाली यह इलेक्ट्रिक बस में 20 यात्री बैठ सकेंगे. यह बस एयर कंडीशन्ड होगी. साथ ही ये लो फ्लोर होंगी. वहीं मरीजों की सहूलियत को देखते हुए बस में व्हीलचेयर ले जाने की भी सुविधा होगी. यह मरीज को कैंपस में एक जगह से दूसरे जगह जाने में मदद करेगी.

सुबह 7:00 से शाम 7:00 तक चलेंगी बसें

अगर बसों की टाइमिंग का बात की बात करें तो हर 10 मिनट में यह बस अलग-अलग स्टॉप तक जाएगी और इसका समय सुबह 7:00 से शाम 7:00 तक होगा. बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस ट्रैकिंग भी होंगे. इसके अलावा पेशेंट एप भी मौजूद होगा, जिससे बस की रियल टाइम को ट्रैक किया जा सके. इसके साथ ही पेशेंट इसमें अपना फीडबैक भी लिख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement