scorecardresearch
 

दिल्ली क्लासरूम घोटाले में ACB ने सत्येंद्र जैन से की पूछताछ, 2000 करोड़ की हेराफेरी की जांच तेज

दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन से 2000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने शुक्रवार को लंबी पूछताछ की. यह मामला बीजेपी नेताओं द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों के बाद शुरू हुआ. आरोप हैं कि निर्माण की लागत को बढ़ाकर नियमों का उल्लंघन किया गया और निजी आर्किटेक्ट को अनुचित भुगतान किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली में क्लासरूम घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से पांच घंटे तक हुई पूछताछ (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)
दिल्ली में क्लासरूम घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से पांच घंटे तक हुई पूछताछ (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)

2000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले मामले में शुक्रवार को दिल्ली में केजरीवाल की सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे और आप नेता सत्येंद्र जैन से भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने पूछताछ की. 30 अप्रैल 2025 को बीजेपी नेताओं द्वारा क्लासरूम निर्माण में घोटाले को लेकर आरोप लगाया गया, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी. इसी शिकायत के आधार पर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सत्येंद्र के साथ उनके वकील भी मौजूद थे. 

सत्येंद्र जैन पर क्या हैं आरोप?

सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम के निर्माण में लागत बढ़ाकर दिखाई गई है. टेंडर की शर्तों में नियम विरुद्ध बदलाव किए गए. निजी आर्किटेक्ट (वास्तुकार) को कथित रूप से गलत भुगतान किया गया. एक जैसे काम के लिए अलग-अलग रेट दिए गए. 

ACB ने क्या की पूछताछ?

ACB ने सत्येंद्र जैन से पूछा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम के निर्माण के लिए जारी होने के बाद टेंडर की शर्तों में बदलाव कैसे किया गया? 

इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया कि निर्माण लागत 1200 रुपये से बढ़कर 2200 रुपये प्रति वर्ग फुट कैसे हुई? इसके पीछे के क्या कारण हैं?

क्या इस निर्माण के लिए जो लागत में इजाफा हुआ, क्या इसके लिए नियम अनुसार मंजूरी ली गई थी? 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्लासरूम स्कैम: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फिर बढ़ीं मुश्किलें, ACB ने दर्ज की FIR

ACB ने यह भी पूछा कि कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा निजी आर्किटेक्ट को किए गए भुगतान की जानकारी क्या उन्हें थी?

ACB ने क्लासरूम के निर्माण में हुए कथित घोटाले की जांच के लिए दो इंजीनियरों को तकनीकी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. ये इस बात की जांच कर रहे हैं कि टेंडर और लागत में कथित अनियमितता क्या हुई हैं?

ACB जांच पर सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?

सत्येंद्र जैन ने ACB की जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से लोगों को भटकाने में जुटी है. बीजेपी सरकार अपने वादे पूरा करने की जगह हमारे नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है. 

आगे की कार्रवाई?

6 जून को सत्येंद्र जैन से हुई पूछताछ के बाद ACB ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जवाब तलब करने के लिए 9 जून को बुलाया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement