scorecardresearch
 

दिशा रवि केसः AAP कार्यकर्ता अंकिता शाह ने बीजेपी नेता समेत कई को नोटिस भेजा

पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के नाम पर अंकिता शाह की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने का मामला है. अंकिता शाह ने लीगल नोटिस में कहा कि ये लोग 7 दिन में माफी मांगें, नहीं तो उन पर कानूनी एक्शन होगा.

Advertisement
X
दिशा रवि की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग (पीटीआई)
दिशा रवि की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोटिस में 7 दिन में माफी मांगने को कहा गया
  • माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन

पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ता अंकिता शाह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं, पत्रकारों और कुछ वकीलों को लीगल नोटिस भेजा है.

दिशा रवि के नाम पर अंकिता शाह की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने का मामला है. अंकिता शाह ने लीगल नोटिस में कहा कि ये लोग 7 दिन में माफी मांगें, नहीं तो उन पर कानूनी एक्शन होगा. 

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन जिंदल, दिल्ली बीजेपी महामंत्री कुलजीत चहल समेत कई अन्य लोगों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अंकिता शाह की तस्वीर को टूलकिट कांड की आरोपी दिशा रवि की तस्वीर बताकर वायरल करने का आरोप है.

टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि बेंगलुरु में पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर काम करती हैं. उन्होंने 'फ्राइडे फॉर फ्यूचर' नाम की संस्था बनाई है. पिछले साल जुलाई में दिल्ली पुलिस ने 3 पर्यावरण समूहों की वेबसाइट को बंद करा दिया और उनके खिलाफ UAPA की धाराओं के तहत एक्शन लेने की धमकी दी. 

Advertisement

पर्यावरण समूहों की तीन वेबसाइटों में एक था फ्राइडे फॉर फ्यूचर (FFF) का इंडिया चैप्टर. दिशा रवि इस संस्था की सह संस्थापक हैं और इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement