अगर आप युवा हैं और फैशन परस्त हैं तो यकीनन आपने 'सुपरमैन' की सिग्नेचर टी-शर्ट पहनी होगी. वैसे आप चाहें तो अब आप 'सुपर AAP' वाली टी-शर्ट भी पहन सकते हैं. जी हां, दिल्ली के कुछ युवाओं ने आम आदमी पार्टी को समर्थन और वित्तीय मदद देने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है जो 'आप' के सिग्नेचर टी-शर्ट, मग और ऐसे ही सामानों की बिक्री करेगी.
दरअसल, बीते एक साल में आम आदमी पार्टी की पहचान देश के राजनीतिक फलक पर नए प्रयोग और धारा से अलग चाल वाली पार्टी के रूप में विकसित हुई है. पार्टी की शुरुआत और अब तक की सफलता में एक बड़ा योगदान युवाओं और सोशल नेटवर्किंग साइट का भी रहा है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले कुछ युवाओं ने 'क्रांति- वियर द चेंज' नाम की वेबसाइट के जरिए लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का मन बनाया है.
स्टाइल और सपोर्ट का मेल
वेबसाइट से जुड़ी विभा सिंह कहती हैं, 'हमारा समर्थन एक विचारधारा को है जिसे केजरीवाल समर्थन दे रहे हैं इसलिए हम केजरीवाल को प्रमोट कर रहे हैं.' एक अन्य सदस्य शिल्पा अरोड़ा कहती हैं कि कोई व्यक्ति झाडू और टोपी पहनकर ऑफिस नहीं जा सकता, लेकिन पार्टी को अपना समर्थन जताने के लिए वह टी-शर्ट, कॉफी मग, बैच, रिस्ट बैंड का इस्तेमाल कर सकता है.
पार्टी को डोनेट करते हैं बिक्री का हिस्सा
वेबसाइट से जुड़े सभी लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. खास बात यह भी है कि वेबसाइट पर आप समर्थकों को खरीद में 51 फीसदी तक छूट की पेशकश भी की गई है. वेबसाइट सामानों की बिक्री के जरिए न सिर्फ पार्टी की ब्रांडिंग कर रही है बल्कि इससे कमाई का कुछ हिस्सा भी पार्टी को डोनेट किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व बीजेपी का 'द नमो स्टोर' भी युवाओं में काफी लोकप्रिय है. यही नहीं बीजेपी समर्थक भी इंटरनेट पर नमो टी-शर्ट, नमो बैंड्स, नमो डायरी, मग्स और अन्य कई चीजों को ब्रांड मोदी के तहत बेच रहे हैं.