आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में झुग्गियों के खिलाफ चल रहे एक्शन के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इसमें पार्टी के तमाम बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'चुनाव से पहले बीजेपी के नेता आपकी झुग्गियां देखने आते थे'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी की सरकार ने झुग्गियां तोड़कर लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी. जो झुग्गी में रहते हैं, वे आसपास ही नौकरी करते हैं. लेकिन झुग्गी टूटने से रोजगार चला जाता है. इन्होंने एक तरह से आपको खौलते हुए तेल में डाल दिया है.'
केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि जहां झुग्गी, वहां मकान... लेकिन उसका मतलब यह था कि जहां झुग्गी, वहां मैदान... मोदी की गारंटी फर्जी और नकली है. मोदी की गारंटी झूठी है. चुनाव से पहले इनके नेता आपके घरों में आकर सोते थे. मैंने कहा था कि इनके नेता आपकी झुग्गियां देखने के लिए आ रहे हैं.'
'ये दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ना चाहते हैं'
केजरीवाल ने कहा, 'अगर सारे गरीबों की झुग्गियां तोड़ दी और भगा दिया तो आपका काम कैसे चलेगा. खाना बनाने से लेकर ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो ड्राइवर, अखबार वाला और दूध वाला तक झुग्गी से आते हैं. इनकी प्लानिंग दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ने की है. दिल्ली में 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं. सब लोग एकत्रित हो जाओ. जिस दिन आप सड़क पर आ गए तो इनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.'
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस अब बीजेपी की गोद में बैठ गई है...', अरविंद केजरीवाल ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कार्यकर्ता ठगा महसूस कर रहे
'बीजेपी-कांग्रेस दोनों बहन-भाई हैं'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सारे इंजन तुम्हारे हैं. पांच महीने पहले हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे. 75 साल हो गए. किसी ने पानी, बिजली का इंतजाम नहीं किया. ये दोनों पार्टियां (BJP- कांग्रेस) लूटने के लिए आती हैं. बीजेपी-कांग्रेस दोनों बहन-भाई हैं.'
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं. सब लोग इकट्ठा हो जाइए. किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी झुग्गियां तोड़ने आ जाए.' केजरीवाल ने लोगों को बीजेपी-कांग्रेस को वोट नहीं देने की कसम भी दिलाई जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं कसम खाता हूं कि आज के बाद कभी भी बीजेपी और कांग्रेस को वोट नहीं दूंगा.'
'5 महीने में ही चला दिया बुलडोजर'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आए अभी 5 महीने ही हुए हैं, लेकिन दिल्ली के गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलने लगे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने चुनाव से पहले ही कहा था कि बीजेपी की सरकार आई तो ये लोग एक साल के भीतर झुग्गियां तोड़ देंगे और जमीन अपने पूंजीपति दोस्तों को दे देंगे. मुझे क्या पता था कि ये लोग पांच महीने में ही झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे.'
यह भी पढ़ें: 'मैं राज्यसभा नहीं जा रहा...', लुधियाना उपचुनाव में AAP की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने अटकलों पर लगाया विराम
'बुलडोजर नहीं रोका तो गिर जाएगी सरकार'
केजरीवाल ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर झुग्गियों पर बुलडोजर नहीं रोके गए तो यह सरकार पांच साल नहीं चलेगी. रेखा सरकार तीन साल में ही गिर जाएगी. इसी जंतर मंतर से कांग्रेस की सरकार गिरी थी, यहीं से अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था. अगर झुग्गियों को तोड़ना बंद नहीं किया गया तो यहीं से आपकी सरकार भी गिरा दी जाएगी.'
उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'काम करने के बजाय बीजेपी दिल्ली में FIR-FIR का खेल खेल रही है. 25 साल बाद सत्ता में लौटे हो, लेकिन जनता ने आपको एफआईआर दर्ज करने के लिए नहीं चुना. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सतेंद्र जैन पर एफआईआर करके क्या हासिल कर लोगे? काम तो करो कुछ.'
'बिहारी बीजेपी को बिहार से बाहर फेंक देंगे'
आप नेता गोपाल राय ने चेतावनी दी, 'अगर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला और उन्हें बसाया नहीं गया, तो चाहे आपकी पूरी पुलिस और सत्ता हो, हम प्रधानमंत्री के घर में घुसकर उसे खाली कराएंगे.'
सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी दिल्ली से बिहारी लोगों को खदेड़ रही है. जो लोग बिहारियों को 'रोहिंग्या' कह रहे हैं, वो याद रखें- बिहारी बीजेपी को बिहार से बाहर फेंक देंगे.'