scorecardresearch
 

'बताएं कि दिल्ली में LG का शासन कैसे बेहतर', AAP की BJP को खुली बहस की चुनौती

दिल्ली शासन एक्ट संशोधित बिल के ज़रिए उपराज्यपाल (एलजी) की ताकत बढ़ाने के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार पर  हमलावर हो गई है. AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा है कि वो किसी भी विधानसभा क्षेत्र में खुली बहस कर बताएं कि एलजी का शासन कैसे बेहतर है. 

Advertisement
X
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (फ़ोटो- आम आदमी पार्टी)
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (फ़ोटो- आम आदमी पार्टी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का बयान
  • बीजेपी के आदेश गुप्ता को दी बहस की चुनौती
  • उपराज्यपाल की पावर को लेकर सियासी घमासान

दिल्ली शासन एक्ट संशोधित बिल के ज़रिए उपराज्यपाल (एलजी) की ताकत बढ़ाने के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार पर  हमलावर हो गई है. AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा है कि वो किसी भी विधानसभा क्षेत्र में खुली बहस कर बताएं कि एलजी का शासन कैसे बेहतर है. 

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम लोगों को बताएंगे कि जनता की सरकार कैसे बेहतर है. इसके बाद लोगों से पूछा जाए कि वे क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनसंघ ने आजादी के बाद सालों तक दिल्ली को स्वतंत्र राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी है. आज उसी जनसंघ से निकली भाजपा दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दरकिनार कर नया कानून लाने की कोशिश में है. यह बेहद शर्म की बात है कि भाजपा कह रही है कि हम अपने कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर लोगों को बताएंगे कि एलजी का शासन बेहतर है.

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि हम मानते थे कि उस जनसंघ से निकली भाजपा की कम से कम दिल्ली यूनिट इस बात की गंभीरता को समझेगी. मुझे मीडिया से आज ये मालूम हुआ कि दिल्ली भाजपा का 2 दिन का एक अधिवेशन चल रहा है. नगर निगम के अंदर करारी हार के बारे में चिंता शिविर रखा गया है. जिसमें भाजपा के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और दिल्ली वासियों को बताएंगे कि केंद्र के हाथों में दिल्ली का आना और एलजी द्वारा दिल्ली का शासन चलाए जाना दिल्ली के फायदे की बात है. 

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत शर्म की बात है. एक तरफ तो केंद्र सरकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार की सारे अधिकार छीन रही है. जिस सरकार को लोगों ने 70 में से 62 सीटें देकर चुना है, उन लोगों की सरकार को पंगु बनाया जा रहा है. दिल्ली भाजपा की बेशर्मी है कि वो कह रहे हैं कि हम घर जाकर बताएंगे कि क्या फायदा है. 

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली में अपनी मर्जी की विधानसभा चुन लें. वहां अपने कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर बताएं कि एलजी का शासन, दिल्ली की केजरीवाल सरकार से बेहतर है. उस विधानसभा में खुली बहस रखी जाए. उस बहस में आदेश गुप्ता चाहें तो खुद आएं और वहां पर लोगों के सामने खुली चर्चा हो, जिसमें वह बताएं कि एलजी का शासन कैसे बेहतर है? हम लोगों को बताएंगे कि चुनी हुई सरकार कैसे बेहतर है? वहीं लोगों से पूछ लिया जाए कि लोग क्या चाहते हैं?

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह बहुत गंभीर और शर्म की बात है कि भाजपा पहले चोरी कर रही है और फिर सीनाजोरी कर रही है. मुझे आशा है आदेश गुप्ता हमारी इस चुनौती को स्वीकार करेंगे और बताएंगे कौन सी विधानसभा के अंदर खुली बहस रखी जाएगी. 

Advertisement

वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सौरभ भारद्वाज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि उप राज्यपाल का शासन चुनी हुई सरकार के शासन से बेहतर होगा. हम सिर्फ यह मानते हैं कि केजरीवाल सरकार के शासन में दिल्ली का विकास पूरी तरह रुक गया है और आम आदमी पार्टी की इस सरकार से कोई भी सरकार बेहतर होगी. 

Advertisement
Advertisement