scorecardresearch
 

'PM मोदी करवाएं अपना नार्को टेस्ट', सिसोदिया से पूछताछ पर भड़की AAP का पलटवार

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने PM पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से सबसे बड़े झूठ बोले कि 100 दिन में कालाधन वापस आएगा, नोटबंदी से कालाधन खत्म होगा और प्रत्येक व्यक्ति के खातों में 15 लाख रुपए आएंगे. प्रधानमंत्री नार्को टेस्ट में कह दें कि सीबीआई-ईडी स्वतंत्र है.

Advertisement
X

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई से पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वार पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता पीएम मोदी हैं. भाजपा पहले उनका नार्को टेस्ट करवाए. दरअसल सौरभ भारद्वाज द्वारा पीएम मोदी के नार्को टेस्ट की मांग तब उठी है जब भाजपा सांसद ने मनीष सिसोदिया से नार्को टेस्ट का मुद्दा उठाया.

भाजपा ने शुरू की नार्को की मांग

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि अगर किसी सीबीआई अधिकारी ने सिसोदिया को भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है, तो उन्हें उस अधिकारी का नाम लेना चाहिए. अगर वह नहीं कर सकते तो उन्हें या तो नार्को टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए या अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने इसी बयान का पलटवार करते हुए पीएम मोदी के नार्को टेस्ट की मांग की है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इसी बयान का पलटवार करते हुए पीएम मोदी के नार्को टेस्ट की मांग की है.

भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम मोदी ने देश से सबसे बड़े झूठ बोले कि 100 दिन में कालाधन वापस आएगा, नोटबंदी से कालाधन खत्म होगा और प्रत्येक व्यक्ति के खातों में 15 लाख रुपए आएंगे. प्रधानमंत्री नार्को टेस्ट में कह दें कि सीबीआई-ईडी स्वतंत्र है. अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ नहीं किए. प्रधानमंत्री देश के इकलौते ऐसे नेता हैं जो देश में बड़े से बड़ा झूठ बेहद सफाई से बोलने के रिकॉर्ड में सबसे आगे हैं.

Advertisement

सिसोदिया की पूछताछ को बताया फर्जी

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल सीबीआई ने एक झूठे फर्जी मुकदमे में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. आज मनीष सिसोदिया गुजरात में चुनाव प्रचार में हैं. आज भाजपा के सांसद कह रहे हैं कि मनीष सिसोदिया का नार्को डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए. हमारा मानना है कि देश में अगर सबसे झूठ बोलने वाले राजनेता हैं तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

पीएम मोदी पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि गूगल में पीएम मोदी के झूठ को लेकर सर्च करो तो उसमें सैकड़ों आर्टिकल्स खुल जाते हैं. इंटरनेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ के सैकड़ों आर्टिकल्स भरे पड़े हैं. आज जब हमारे देश में दशकों बाद करीब 90 देशों की पुलिस इंटरपोल की एक मीटिंग में आई हुई है. मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री देश का सबसे बड़ा सच या कहें देश का सबसे बड़ा झूठ, इंटरपोल में मौजूद सभी देशों के सामने बताएं. वे बताएं कि देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टीगेटिव एजेंसी सीबीआई एक न्यूट्रल संस्था है. भाजपा के जो मित्र प्रेसवार्ता कर रहे हैं मैं चाहूंगा कि वो कहें कि प्रधानमंत्री लाई डिटेक्टर टेस्ट पर, नार्को टेस्ट पर ये बात कहें कि देश में सीबीआई और ईडी न्यूट्रल संस्थाएं हैं. इनका भारतीय जानता पार्टी और केंद्र सरकार से कोई लेनदेना नहीं है. क्या प्रधानमंत्री यह कहेंगे? क्योंकि आज देश का सबसे बड़ा झूठ यही है.

Advertisement

लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग की

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री लाई डिटेक्टर टेस्ट में ये कहेंगे कि 10 लाख करोड़ के जो लोन माफ किए गए हैं और जिन लोगों के लोन माफ किए गए हैं उनमें प्रधानमंत्री के मित्र नहीं हैं. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री लाई डिटेक्टर टेस्ट में बताएं कि जो इलेक्टोरल बॉन्ड है इसमें सरकार को फायदा पहुंचाने पर प्रधानमंत्री के कॉरपोरेट मित्र बीजेपी को डोनेशन देते हैं या नहीं देते हैं. 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री उस इंटरपोल की बैठक में भारत की केंद्र सरकार का सबसे बड़ा झूठ उजागर करें और बताएं कि कैसे हिमंत बिस्वा शर्मा के खिलाफ भारतीय जानता पार्टी ने कैंपेन चलाया था कि वो नार्थ ईस्ट के सबसे भ्रष्ट राजनेता हैं. शारदा चिट स्कैम के प्राइम एक्यूस्ड हैं, वाटर स्कैम में आरोपी हैं, उनपर भाजपा ने कैंपेन चलाया. ईडी और सीबीआई के छापे पड़े और आज हेमंत बिश्वशर्मा भारतीय जानता पार्टी के असम के मुख्यमंत्री हैं. 

Advertisement
Advertisement