अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को घोषित कर दी, जिसमें मनीष सिसोदिया और शाजिया इलमी शामिल हैं. उम्मीदवारों में सेवानिवृत्त कर्मचारी, पत्रकार, वकील, इंजीनियर, खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. इन उम्मीदवारों का चयन सदस्यों के साथ विस्तृत विचार विमर्श और पूरे महीने भर की प्रक्रिया के बाद किया गया.
सिसोदिया पटपड़गंज से लड़ेंगे, इलमी आर.के. पुरम, कर्नल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र सहरावत बिजवासन से, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और मनोज कुमार कोंडली से चुनाव लड़ेंगे.
इसके साथ ही सोमनाथ भारती मालवीय नगर, गुलाब सिंह यादव मटियाला से, मुकेश कुमार डागर नजफगढ़ से, सोमदत्त शर्मा सदर बाजार, संतोष काली सीमापुरी और राजू धिनगन त्रिलोकपुरी से लड़ेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि उम्मीदवारों की औसत आयु 32 वर्ष है और कमेटी को कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए थे. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन ‘उम्मीदवार चयन समिति’ द्वारा की गई जिसमें सिसोदिया और संजय सिंह सह अध्यक्ष थे.