अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 10 सीटों के लिए कुल 84 लोगों ने अर्जी दी थी, जिनमें से 44 उम्मीदवारों को चुना किया गया है. आम लोगों की प्रतिक्रिया के बाद इन्हीं में से आखिरी सूची तय की जाएगी.
बाबरपुर, बवाना, छतरपुर, गोकुलपुर, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, मुस्तफाबाद, राजौरी गार्डन, शालीमार बाग और विश्वास नगर सीटों के लिए कुल 84 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. सात सदस्यीय छानबीन समिति ने हर आवेदन पर गौर किया और आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करके सूची को अंतिम रूप दिया.
चुने गये प्रत्याशियों में पार्टी नेता गोपाल राय, एक दिहाड़ी मजदूर, डॉक्टर, कारोबारी और आस्ट्रेलिया में रह रहा पार्टी का एक कार्यकर्ता शामिल हैं.
पार्टी ने कहा कि गोपाल राय ने बाबरपुर सीट के लिए आवेदन किया था. आप कार्यकर्ता और पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके से पाषर्द विनोद कुमार बिन्नी ने लक्ष्मी नगर से पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है.