बिजली पानी या 'गुड़िया' की कहानी आम आदमी पार्टी ने हर मुद्दे पर अपना विरोध खुलकर दर्ज कराया. बीजेपी भी हर मुद्दे को लेकर सड़के पर रही लेकिन सबसे पहले कौन सड़क पर उतरा अब इसको लेकर भी जंग शुरू है आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के विरोध को महज टोकन प्रदर्शन करार दिया है.