पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर पूर्व सांसद की जमकर आलोचना भी हो रहा है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द एक बड़ी मूर्ति बनाने का ऐलान किया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से जिस रात हैवानियत हुई उस रात हॉस्पिटल से पीड़िता के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई थी. हालांकि कॉल पर यह नहीं बताया गया था कि असली घटना क्या है, लेकिन इसकी सूचना दी गई थी. आरजी कर अस्पताल से पीड़िता के घर पर कॉल किया गया था जिसका ऑडियो सामने आया है.
पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर पूर्व सांसद की जमकर आलोचना भी हो रहा है. वहीं इस पर अब कंगना रनौत का बयान भी सामने आया है. उन्होंने अकाली दल नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां भी आ रही हैं कि कंगना को पता है कि रेप क्या होता है. इस तरह से मेरी आवाज को नहीं दबा पाएंगे.
अजित पवार के बाद अब CM शिंदे ने मांगी माफी, बोले- जल्द बनाएंगे शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द एक बड़ी मूर्ति बनाने का ऐलान किया है. एकनाथ शिंदे के माफी मांगने से पहले सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी थी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से जिस रात हैवानियत हुई उस रात हॉस्पिटल से पीड़िता के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई थी. हालांकि कॉल पर यह नहीं बताया गया था कि असली घटना क्या है, लेकिन इसकी सूचना दी गई थी. आरजी कर अस्पताल से पीड़िता के घर पर कॉल किया गया था जिसका ऑडियो सामने आया है. आरजी कर से एक महिला कॉल करती है और पीड़िता के माता-पिता से जल्दी अस्पताल आने को कहती है. महिला कहती है कि कृपया जल्दी से अस्पताल आएं, क्योंकि आपकी बेटी की तबियत ठीक नहीं है. दूसरी कॉल में वह कहती है कि आपकी लड़की ने शायद आत्महत्या कर ली है या मर गई है. हम सब यहीं हैं, पुलिस भी है.
बांग्लादेश में बैन हटते ही भारत को लेकर क्या बोले जमात-ए-इस्लामी प्रमुख? दी ये नसीहत
मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी 'जमात-ए-इस्लामी' पर लगे बैन को हटा दिया है. सरकार ने यह कहते हुए प्रतिबंध हटाया है कि जमात के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है.
यूपी के बहराइच में आखिरकार चौथा आदमखोर भेड़िया पकड़ में आ ही गया. हरबंस पुरवा थाना के कछार इलाके में कई घंटों से घात लगाए वन विभाग के लोगों ने इस भेड़िये जिंदा पकड़ लिया. भेड़िये के पकड़े जाने के इस पूरे ऑपरेशन के दौरान 'आजतक' की टीम मौके पर मौजूद रही.