scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पश्चिम बंगाल में आज 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच झारग्राम के मोंगलापोटा में बीजेपी नेता और झारग्राम से उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला हो गया. प्रणत पर पत्थरों से हमला हुआ. मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में रेप के आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में रेप के आरोपी

पश्चिम बंगाल में आज 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच झारग्राम के मोंगलापोटा में बीजेपी नेता और झारग्राम से उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला हो गया. प्रणत पर पत्थरों से हमला हुआ. मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर मतदान के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (45) का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया.

बंगाल: झारग्राम के बीजेपी उम्मीदवार पर पत्थरों से हमला, ममता सरकार पर लगाए आरोप

पश्चिम बंगाल में आज 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच झारग्राम के मोंगलापोटा में बीजेपी नेता और झारग्राम से उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला हो गया. प्रणत पर पत्थरों से हमला हुआ. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें बीजेपी नेता, उनके समर्थक भागते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें घटनास्थल से बड़ी मुश्किल से बचाकर निकाला. प्रणत टुडू ने हमले को लेकर ममता सरकार पर आरोप लगाए.

MP: वॉइस चेंजिंग ऐप और स्कॉलरशिप का झांसा... कॉलेज की 7 छात्राओं से किया रेप, ऐसे पकड़े गए आरोपी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति और उसके सहयोगी राहुल प्रजापति, संदीप प्रजापति, लवकुश प्रजापति सहित चार लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुणे पोर्श कार कांड: आरोपी के दादा को 3 दिन की पुलिस हिरासत, ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप

Pune Porsche Car Accident Case: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार हादसे मामले में नाबालिग आरोपी के पिता विशाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही शनिवार की सुबह गिरफ्तार किए गए सुरेंद्र अग्रवाल को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग की, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी दी है. 28 मई तक उनको पुलिस हिरासत में रखा जाएगा.

हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद का निधन, सुबह ही आया था हार्ट अटैक

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर मतदान के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (45) का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुबह 10:30 बजे हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ले भर्ती कराया गया था, जहां उनका कुछ देर उपचार चला. लेकिन निर्दलीय विधायक की जान नहीं बच सकी. राकेश दौलताबाद ने 2019 के चुनाव में बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट मनीष यादव को हराया था. उनकी छवि एक समाजसेवी की थी.

Advertisement

Gujarat: 7.75 करोड़ रुपये का 10.32 किलो सोना जब्त, 10 गिरफ्तार… DRI ने किया तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने सोने की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक होटल से संचालित एक सोने की तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई के दौरान डीआरआई ने 24 कैरेट शुद्धता वाला कुल 10.32 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 7.75 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement