एक जानी मानी न्यूज एजेंसी से जुड़े रहे पूर्व पत्रकार की 81 वर्षीय विधवा पत्नी की जली हुई लाश दिल्ली के पॉश इलाके में उनके फ्लैट से मिली है. पुलिस ने इस सिलसिले में उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में उनके मकान के सेकेंड फ्लोर से रेखा दुग्गल की लाश सोमवार को 9.30 बजे रात को मिली. दुग्गल की छोटी बहन और दामाद के साथ नौकर नीरज को उनकी लाश मिली.
मृतक के दामाद मनमोहन ने बताया कि उनकी पत्नी को पड़ोसियों से फोन पर जानकारी मिली थी कि उनकी मां दिख नहीं रही हैं.
उन्होंने कहा, 'इसके बाद हम घर पहुंचे और सेकेंड फ्लोर पर हमें उनकी लाश मिली. पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था और सासू मां का शरीर बेडरूम पर जल रहा था.
मनमोहन ने कहा, 'हमने तुरंत फायर सर्विस को फोन किया, दमकल कर्मियों ने ही उनके शरीर को बाहर निकाला. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.'
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुग्गल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें पहले दुपट्टे से बांधा गया था, फिर मारपीट की गई है और उसके बाद जला दिया गया.
अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया नौकर सात महीने पहले ही रखा गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके मंसूबों का पता लगाना अभी बाकी है.
एक जांच अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल के मुताबिक पीड़ित शाम 6 बजे के करीब इवनिंग वॉक के लिए निकली थी और 7 बजे के करीब वापस लौटीं.
नौकर की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह दुग्गल के साथ ही रहता था. यानी फ्लैट में नौकर को मिलाकर सिर्फ दो लोग रहते थे. एक दुग्गल और दूसरा नौकर.
रेखा दुग्गल के पति के.के. दुग्गल यूएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बतौर पत्रकार जुड़े हुए थे. 2005 में उनकी मौत हो गई थी. मकान का फर्स्ट फ्लोर उन्होंने अमेरिका में रहने वाली अपनी बड़ी बहन को गिफ्ट किया था. जबकि सेकेंड फ्लोर उन्होंने अपनी छोटी बहन को गिफ्ट कर रखा था. तीसरा और चौथा फ्लोर किराए पर दूसरे लोगों को दे रखा था.
दुग्गल का संबंध आजादी से पहले पाकिस्तान के गुजरांवाला से था. आजादी के बाद पाकिस्तान से चले आए और हरियाणा के करनाल में बस गए.