दिल्ली में डीटीसी की बसें भी ब्लूलाइन बसों जैसी बनती जा रही हैं. इस बार चार सीआईएसएफ जवान डीटीसी बस की रफ्तार का शिकार बने. इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
दिल्ली के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में शुमार निर्माण भवन के पास एक डीटीसी की बस ने सीआईएसएफ के चार जवानों को टक्कर मार दी. घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी जवान अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद निर्माण भवन बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.