छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने के बाद बड़ा विवाद हुआ है. तेवड़ा गांव में लगातार तीन दिन से चल रहे इस विवाद ने गुरुवार को आगजनी का रुप ले लिया. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. वहीं, कई ग्रामीण भी एकत्रित हुए जिन्होंने सरपंच के घर के पास स्थित चर्च में आग लगा दी.