छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े संविदा कर्मचारी लगभग एक महीने से हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल के कारण राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. गरियाबंद में एक महिला गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने का दावा किया गया है, जबकि धमतरी में सरकारी हेल्थ सेंटर के बाहर कुत्तों ने अड्डा बना लिया है. कई हेल्थ सेंटरों पर ताले लगे हुए हैं, जिससे मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.