छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर का दौरा किया और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें राज्य के नए विधान भवन का उद्घाटन भी शामिल था. अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने 'राम से राष्ट्र' की अवधारणा को रेखांकित करते हुए एक सशक्त संदेश दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'राम से राष्ट्र का एक अर्थ ये भी है कि निसिचरहीन करउमही भुज उठाई पनकिल यानी मानवता विरोधी ताकतों का आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा.'