scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने छोड़ी पार्टी

छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से छह महीने पहले विपक्षी बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. कद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने बीजेपी में सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
नंद कुमार साय
नंद कुमार साय

छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. नंद कुमार साय ने बीजेपी से अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेज दिया है.

नंद कुमार साय ने अपने इस्तीफे की वजह अपनी छवि धूमिल करने के लिए की जा रही कोशिशों को बताया है. नंद कुमार साय ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे पूरे समर्पण के साथ निभाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ साल में पार्टी के भीतर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिशें हुई हैं.

छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है जिससे मैं बहुत आहत महसूस कर रहा हूं. उन्होंने अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में अपने सभी पद और पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है.

Advertisement

रमन सिंह बोले- वरिष्ठ लोग करेंगे बात

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने नंद कुमार साय के चुनावी साल में इस्तीफे से बीजेपी को नुकसान के सवाल पर कहा कि वे वरिष्ठ तो हैं. उन्होंने कहा कि अभी इस्तीफा आया है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उस पर विचार करेंगे. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन के लोग और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नंद कुमार साय से बातचीत करेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि बातचीत से कोई हल निकल आएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि नंद कुमार साय से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. पूर्व सीएम डॉक्टर रमन ने ये भी कहा कि उनकी काफी दिनों से नंद कुमार साय से मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठकों में मुलाकात होती थी लेकिन कभी भी उनकी ओर से इस तरह की बात नहीं कही गई जैसी आज कही गई है.

कांग्रेस ने नंद कुमार को दिया शामिल होने का न्योता

नंद कुमार साय के बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने को लेकर छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने विपक्षी बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि नंद कुमार साय के इस्तीफे ने बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब किया है. बीजेपी देश और प्रदेश की आदिवासी जनता का विश्वास पहले ही खो चुकी थी, अब उसके ही सर्वोच्च आदिवासी नेता ने भी अविश्वास जता दिया है.

Advertisement

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नंद कुमार साय को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि बीजेपी ने लगातार आदिवासी नेताओं की उपेक्षा की. उन्होंने विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के आदिवासी सीटों पर जीती और प्रदेश में सरकार भी बनी लेकिन आदिवासी नेताओं की लगातार उपेक्षा की. इनमें नंद कुमार साय भी हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि नंद कुमार साय लगातार सार्वजनिक रूप से भी बयान देते रहे हैं. उन्हें बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दरवाजे नंद कुमार साय के लिए हमेशा खुले हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा है कि नंद कुमार साय अगर कांग्रेस पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत है.

पांच बार सांसद, तीन बार विधायक रहे नंद कुमार

छत्तीसगढ़ की सियासत का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाने वाले नंद कुमार साय तीन बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. नंद कुमार साय साल 1977 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश की विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वे मध्य प्रदेश के विभाजन, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पहले तीन बार विधायक रहे.

Advertisement

अविभाजित मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नंद कुमार साय तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए भी निर्वाचित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री बने, बीजेपी ने नंद कुमार को विधानसभा में विपक्ष का नेता की जिम्मेदारी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement