scorecardresearch
 

दो बेटों की लाश के साथ परिवार कर रहा था धार्मिक अनुष्ठान, मंत्रोच्चार सुनकर पड़ोसी ने बुलाई पुलिस और फिर...

छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कुछ दिनों से एक घर में दरवाजा बंद करके धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था, इस दौरान जोर-जोर से मंत्रोच्चार की आवाज सुनकर पड़ोसी को चिंता हुई तो उसने पुलिस को खबर कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो भाई मृत पड़े थे और परिवार के लोग उसके आसपास धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि परिवार पिछले कुछ दिनों से धार्मिक अनुष्ठान कर रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बराद्वार थाना क्षेत्र के तंदुलडीह गांव में हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रमा पटेल ने कहा कि जब पड़ोसियों ने घर से आ रही ऊंची आवाज में मंत्रोच्चार सुना, तो उन्हें चिंता हुई. घर अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

लाश के संग धार्मिक अनुष्ठान

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो विकाश गोंड (25) और विक्की गोंड (22) को बेहोश पाया गया, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य उनके चारों ओर बैठकर कुछ अनुष्ठान कर रहे थे. उनके सामने एक फोटो रखी हुई थी, जो उज्जैन के किसी ‘गोडमैन’ की थी.

पुलिस दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी मां पिरीत बाई (70), बहनें चंद्रिका और अमृका, और एक अन्य भाई विशाल का इलाज चल रहा है.

Advertisement

दोनों भाई के शरीर में मिले जहर के अंश

एक अधिकारी ने कहा शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के निशान मिले हैं. हालांकि, मौत के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement