खबरों की माने तो देश में अभी तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में अब साजिश के तार सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के स्पिलंटर माओवादी ग्रुप की नक्सलियों से साठगांठ है और माना जा रहा है कि स्पिलंटर ग्रुप भी इस नक्सली हमले में शामिल हो सकता है.