छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगा हैं. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए उस घर में घुसी. जहां लड़की की सगाई की रस्में चल रहीं थी. एसआई और आरक्षी ने जमकर हंगामा मचाया और महिलाओं के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से लड़के वालों को रस्म पूरी किए बिना ही लौटना पड़ा.
यह घटना बिल्लीबंद गांव की है, यहां रहने वाले सुरेश लहरे की बेटी की रविवार को सगाई थी. तखतपुर क्षेत्र से वर पक्ष के लोग गांव पहुंचे थे. रात करीब साढ़े आठ बजे सगाई की रस्म अदायगी हो रही थी. तभी कोटा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सिदार दो आरक्षकों के साथ सुरेश लहरे के घर पहुंचे. इन्होंने घर में अवैध शराब रखने और बेचने का आरोप लगाया और तलाशी शुरू की. पुलिसकर्मियों की अजीब हरकतों को देखकर परिवार ने विरोध किया, तो सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
इधर, सगाई कार्यक्रम के बीच पुलिस के इस रवैए से नाराज ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी. जिसे देखकर पुलिसकर्मियों ने थाने के अतिरिक्त बल बुला लिया और परिवारवालों को धमकाने लगे. इसके बाद परिवारवालों ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा के साथ ही पुलिस अफसरों से शिकायत की.
वहीं इस मामले पर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस उस घर में अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई थी. जब भी ऐसे मामलों पर पुलिस एक्शन लेने पहुंचती है तो महिलाओं द्वारा किसी ना किसी बहाने से विवाद शुरू कर देती है. पुलिस को देखकर महिलाओं ने देसी शराब और लहान के डब्बों को बहाना शुरू कर दिया इस पर पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो विवाद बढ़ गया.