रायपुर के होटल सयाजी में बुधवार को 'पंचायत आजतक छत्तीसगढ़' का आयोजन हुआ. इसमें बस्तर से सांसद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baiz) भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव की तैयारियां बेहतर हैं. पार्टी में कहीं भी खटपट वाली कोई बात नहीं है.
चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिस्ट के सवाल पर दीपक ने कहा कि पार्टी किसी भी जल्दबाजी में नहीं पड़ना चाहती है. अभी समय है. स्टेज बाई स्टेज आगे बढ़ा जा रहा है. पहले ब्लॉक से आवेदन लिए गए. फिर जिले में आए. जिले से प्रदेश में आए. फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की भी मीटिंग हुई. हमने आधे से ज्यादा सीटों को क्लियर कर लिया है, हमें बस सीईसी (केंद्रीय चुनाव समिति) की बैठक का इंतजार है. हम लोग ठीक समय से चल रहे हैं. कहीं कोई जल्दबाजी नहीं है.
चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस
बीजेपी के चुनाव में सांसदों को उतारने पर जब दीपक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी को कोई परेशानी नहीं आने वाली है. बीजेपी को उस क्षेत्र के उम्मीदवार में कहीं कोई दिक्कत लग रही होगी, इसलिए सांसद को मैदान में उतारना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की स्ट्रेटजी को देखकर कांग्रेस अपनी स्ट्रेटजी नहीं बदलेगी. जिन 19 सीटों पर हमारे विधायक नहीं हैं, वहां भी हम काफी तैयारी कर रहे हैं. हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं है. फर्स्ट और सेकेंड लीडरशिप तैयार है, थर्ड भी तैयार हो रही है.
आलाकमान ही करेगा CM का फैसला
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. इस सवाल पर दीपक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला तो आलाकमान करेगा. लेकिन हम सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल की बात करें तो पांच साल उन्होंने बेहतर काम किया है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक हर तरफ काम नजर आ रहा है. हम जब जनता के पास जाएंगे तो हमें गर्दन या सीना नीचे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.