scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम LIVE पर फांसी लगाकर झूला कबड्डी खिलाड़ी... दो दिन बाद जंगल में मिली लाश

दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव के रहने वाले 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम लाइव आकर आत्महत्या कर ली. युवक ने घर से कबड्डी खेलने की बात कहकर निकला था, लेकिन दो दिन बाद उसकी लाश बिलासपुर के जंगल में मिली. LIVE के दौरान उसने कहा, पापा मुझे जंगल में ढूंढ लेना. इस वीडियो को 22 लोग देख रहे थे, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं पाया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के जंजगिरी गांव का रहने वाला 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी इंस्टाग्राम LIVE पर आकर फांसी के फंदे पर झूल गया. वह हाल ही में 12वीं की परीक्षा देकर लौटा था.

दरअसल, युवक 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा. इससे परिवार को चिंता हुई. शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे उसके एक दोस्त ने इंस्टाग्राम LIVE देखा, जिसमें वह युवक जंगल में फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था. LIVE के दौरान उसने कहा, पापा मुझे जंगल में ढूंढ लेना.

यह भी पढ़ें: जयपुर में 14वीं मंजिल से कूदकर आर्किटेक्ट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अफसर का नाम

यह वीडियो 22 लोग LIVE देख रहे थे, पर किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. जब परिवार को यह वीडियो मिला, तो वह तुरंत कुम्हारी थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. लोकेशन ट्रेस करने पर युवक की अंतिम लोकेशन बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में पाई गई. परिजन और पुलिस ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की. घटनास्थल की तलाश के बाद आखिरकार उसकी लाश सोरवा थाना क्षेत्र के एक सघन जंगल में मिली, जो शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर था. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
मृतक की फाइल फोटो.
मृतक की फाइल फोटो.

सीएसपी हरीश पाटील ने बताया कि शुरू में मौत की वजह स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब युवक द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप में छोड़ा गया एक मैसेज मिला है जिसमें लिखा है 'मेरा पेपर अच्छा नहीं गया है, हो सकता है मैं फेल हो जाऊं. मुझे अब गांव में नहीं रहना, बाहर जाकर काम करूंगा.' यह मैसेज घटना से पहले के मानसिक हालात को उजागर करता है. मृतक न सिर्फ कबड्डी खेलता था बल्कि गांव की गणेश उत्सव समिति का सदस्य भी था और बैंड बजाने में भी रुचि रखता था. उसके पिता का कहना है कि बेटा पूरी तरह सामान्य लग रहा था और उसने हाल ही में अपना जन्मदिन भी मनाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement