छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से पुलिस ने 1750 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके विस्फोटक सीज किया.
बस्तर के एसपी अजय यादव ने बताया कि दो कंसाइनमेंट बरामद किए गए हैं. एक में 1000 किलो एमोनियम नाइट्रेट और दूसरे में 750 किलो जिलेटिन भरा हुआ था.
Bastar (Chhattisgarh): Police seized 1750 Kgs of explosives which were allegedly being ferried to Maoists; 7 arrested pic.twitter.com/PSuex6dmP6
— ANI (@ANI_news) September 25, 2015
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बस्तर भारी मात्रा में विस्फोटक की सप्लाई होने वाली है. यह विस्फोटक नक्सलियों को भेजा जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एसयूवी कार और एक बाइक भी जब्त की.