scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मुर्गियों से भरा वाहन पलटा, घायल ड्राइवर को बचाना छोड़ मुर्गियां लूटकर भगने लगे लोग, Video

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मुर्गियों से भरा एक वाहन पलट गया. वाहन पलटते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मुर्गियां लूटने लगे. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
मुर्गियां लूटने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
मुर्गियां लूटने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क पर वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से अनाज या पेट्रोल-डीजल लूटने की होड़ मच जाती है. मगर इस बार मामला कुछ अनोखा सामने आया है. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मुर्गियों से भरा वाहन पलट गया. वाहन पलटने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग मुर्गियां लूटने लगे.

जानकारी के अनुसार दुर्ग सम्भाग के बेमेतरा जिले में तीन दिन पहले दोपहर 3 बजे के बाद एक मुर्गी से भरा हुआ वाहन सड़क किनारे पलट गया. वाहन पलटते ही लोग पहुंच गए और घायल ड्राइवर को बचाने के बजाय मूर्गियां लूटने लगे. इस दौरान लोग वाहन में भरे हजारों मुर्गी लूट ले गए. पूरा मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी गांव का है.

यह भी पढ़ें: दूध लेकर जा रहा टैंकर पलटा... लूटने के लिए बर्तन लेकर टूट पड़े ग्रामीण- Video

पुलिस ने बताया कि बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमरी के पास मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद मुर्गी लूटने वाले की होड़ लग गई. लोग मुर्गी लूटने में इतने व्यस्त हो गए कि घायल ड्राइवर की मदद भी नहीं की.  

Advertisement

सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हजारों मूर्गियां लूटी गई. फिलहाल मामले में अभी वाहन चालक की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. अगर वाहन चालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो जांच की जाएगी. 

मामले में वाहन चालक का कहना है कि वह मुर्गियां लेकर एक फर्म में जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इस दौरान ग्रामीण मुर्गियां लूट ले गए. आपको बता दें कि मूर्गियों को लूटने की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement