छत्तीसगढ़ के नयनपुर गांव में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता की डांट एक बेटी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कुएं में छलांग लगा दी. बेटी को डूबता देख पिता ने भी छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजनगर ब्लॉक में पदस्थ बीईओ नरनारायण सिंह ने अपनी 19 वर्षीय बेटी लीला से पीने के लिए पानी मांगा. पानी लाने में देरी होने पर उन्होंने बेटी को डांट लगाई और कहां कि ना तुम ठीक से पढाई कर रही हो और ना ही कोई काम करती हो.
पिता की यह डांट बेटी को इतना ज्यादा नागवार गुजरी कि उसने घर के पीछे बाड़ी में बने कुएं में छलांग लगा दी. बेटी को छलांग लगाते देख पिता भी उसके पीछे दौड़ा और कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन वो ना तो बेटी को बचा पाया और ना खुद ही बच सका.

बताया जा रहा है कि नरनारायण और को तैरना नहीं आता था. घटना के वक्त नरनारायण के अलावा बेटी लीला और एक बेटा था. उनकी मां तीर्थ यात्रा पर शिर्डी गई हुई थी. जब बेटे को आहट सुनाई दी तो वह कुएं के पास पहुंचा. वहां उसकी बहन और पिता का शव दिखा. यह देख वह मदद के लिए शोर मचाने लगा. जब आसपास के लोग बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी.
घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुआं गहरा होने के कारण उन्हें बचाने के लिए फौरन कोई ठोस प्रयास नहीं हो पाया.
घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने मृतक पिता पुत्री की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. मौके पर मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किये गए है. लीला के छोटे भाई ने बताया कि पिता ने लीला को फटकार लगाई थी. जिसके बाद वह कुएं में कूद गई.