scorecardresearch
 

सर्राफा व्यापारी का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले 2 करोड़... पति-पत्नी ने मिलकर रची पूरी साजिश

दुर्ग में एक शातिर पति पत्नी ने मिलकर एक सराफा व्यवसायी को जाल में फंसाया और लगातार चार सालों तक ब्लैकमेल कर उसकी 2 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली. व्यवसायी ने तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की तो सारा मामला सामने आया.

Advertisement
X
सर्राफा व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 2 करोड़
सर्राफा व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 2 करोड़

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शातिर पति पत्नी ने मिलकर एक सर्राफा व्यवसायी को जाल में फंसाया और लगातार चार सालों तक ब्लैकमेल कर उसकी 2 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली. ब्लैकमेल करने वाले पति पत्नी से परेशान व्यापारी ने आखिर पुलिस थाने आकर एफ आई आर दर्ज कराई. तब पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 चार सालों तक ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए लूटे

 घटना के पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यवसायी ने मानसिक तनाव से आत्महत्या का प्रयास किया और फिर परिजनों को सच्चाई बताई. मामला दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गंभीरता से जांच कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसे फंसा महिला के जाल में 

घटना की शुरुआत कुछ साल पहले तब हुई, जब आरोपी महिला निलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे वैशाली नगर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम मांगने के बहाने पहुंची थी.  प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी , दुकान के मालिक से बातचीत के दौरान निलिमा ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. मोबाइल नंबर ले लेने के बाद निलिमा ने पीड़ित से लगातार संपर्क बनाए रखा और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में उलझा लिया. कुछ समय बाद, निलिमा ने अपने पति आनंद यादव के साथ मिलकर व्यवसायी को एक सुनसान स्थान पर बुलाया और वहां उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. आरोपियों ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर व्यवसायी से ज्वेलरी, नगदी, गाड़ी, बंगला, जमीन और अन्य संपत्तियां हथियाना शुरू कर दीं.

Advertisement

चार साल तक ब्लैकमेलिंग, व्यवसायी ने की आत्महत्या की कोशिश

ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से टूट चुके व्यवसायी ने एक बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली, तब उन्होंने व्यवसायी से पूरी सच्चाई जानी और फिर उसे लेकर सीधे वैशाली नगर थाने पहुंची. पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने आरोपियों के द्वारा किए गए मानसिक शोषण, संपत्ति हड़पने और धमकियों का विस्तृत विवरण दिया.

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए. पुलिस ने धारा 308(2), 351(2), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी दंपति निलिमा व आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. उन्होंने यह भी कबूला कि वीडियो के जरिए वे लगातार व्यवसायी को ब्लैकमेल करते रहे थे और उसके परिवार को भी धमकियां देते थे.

2 करोड़ की अवैध वसूली का खुलासा, संपत्ति जब्त 

पुलिस ने आरोपी दंपति के पास से बड़ी मात्रा में संपत्ति बरामद की है. कपल के पास से ₹16,45,000 नगद राशि, ₹80,49,200 की सोने की ज्वेलरी, ₹25 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट,  ₹35 लाख का बंगला,  दोपहिया वाहन, एक ₹8 लाख की कार और कुछ विदेशी मुद्रा (डॉलर) भी बरामद हुए हैं. कुल जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग ₹2 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस अब दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड  खंगालने और संभावित अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का अपराध न केवल व्यक्ति को मानसिक रूप से तोड़ता है, बल्कि समाज में डर का माहौल भी बनाता है. इसलिए ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की आवश्यकता है. आरोपी दंपति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement