Bonnet Birthday Scandal: छत्तीसगढ़ में एक सीनियर पुलिस अफसर की पत्नी ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना बर्थडे केक काटा और विवाद होने पर पुलिस ने मामले को रफा दफा करते हुए 'अज्ञात ड्राइवर' के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. सड़क पर चलती हुई नीली बत्ती लगी कार पर अनोखा बर्थडे मनाने के वीडियो ने हर कोई हैरान है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में नियम और कानून पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल, वीडियो में कार के बोनट पर बैठी दिख रही महिला की पहचान बलरामपुर-रामानुजगंज की 12वीं बटालियन के DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी के रूप में हुई है.
सफेद रंग की महिंद्रा XUV700 कार सीनियर सरकारी अफसरों के लिए आरक्षित है, इसी के चलते उस पर नीली बत्ती लगी थी. डीएसपी की पत्नी इसी सरकारी कार के बोनट पर केक काट रही थी, जबकि अन्य महिलाएं दरवाजों से लटक रही थीं और सनरूफ से बाहर निकल रही थीं. ऐसा लगा रहा था कि पुलिस की SUV खतरनाक प्रदर्शन का कोई मंच हो.
अब प्रतीकों के दुरुपयोग और यातायात सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर विपक्षी नेता सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए सवाल उठाया कि क्या इस मामले में वास्तविक कार्रवाई होगी या शक्तिशाली लोगों के लिए नियमों को फिर से नजरअंदाज किया जाएगा?
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने डीएसपी या उनकी पत्नी के खिलाफ नहीं, बल्कि एक 'अज्ञात ड्राइवर' के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
एफआईआर में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177, 184 और 281 के तहत असुरक्षित ड्राइविंग और सार्वजनिक खतरे से संबंधित आरोप शामिल हैं.
डीएसपी आरिफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पर चुप्पी और छोटी-सी कार्रवाई ने सिस्टम में पक्षपात और जवाबदेही की कमी की धारणा को और गहरा कर दिया है.