छत्तीसगढ़ में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी सरकारी गाड़ी से रिसॉर्ट पहुंचकर जन्मदिन मना रही हैं. यह मामला 12वीं वाहिनी रामानुजगंज जिला बलरामपुर से जुड़ा है. वीडियो में नीली बत्ती लगी गाड़ी, बोनट पर सजा केक और फोटोशूट साफ तौर पर देखा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अंबिकापुर से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित सरगवा पैलेस रिसॉर्ट का है. डीएसपी की पत्नी न केवल उस गाड़ी में बैठकर पहुंचीं बल्कि गाड़ी के बोनट को केक टेबल की तरह इस्तेमाल किया गया. वीडियो में यह पूरा सेलिब्रेशन एक फैशन शो या रील की तरह नजर आता है.
सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटा
एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें परिवार के सदस्य उसी सरकारी गाड़ी से पिकनिक मनाने जाते दिखते हैं. शासकीय संसाधनों का इस तरह निजी इस्तेमाल करना प्रशासनिक नियमों के खिलाफ माना जाता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मामले पर प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं.