छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थाने के अंदर ही फरियादी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया. आरोपियों ने इतना ही नहीं, बल्कि अपने पालतू कुत्ते से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को कटवाया. घटना बगीचा थाने की है और पूरी वारदात थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बगीचा पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 जून की रात करीब 12 बजे की है. दीपक जयसवाल नामक युवक मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. उसी समय झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले, वर्तमान में बगीचा बस स्टैंड पारा वार्ड नंबर 07 में रह रहे जाकिर हुसैन और उनके परिजन भी थाने आ गए. वहां उन्होंने दीपक और उसके साथियों से हाथापाई शुरू कर दी.
थाने के अंदर फरियादी और पुलिसकर्मियों पर हमला
ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक धनेश्वर राम और एक अन्य पुलिसकर्मी ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान आरक्षक गिर पड़ा, तभी आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर उसे पुलिसकर्मी पर हमला करने को उकसाया. कुत्ते ने आरक्षक के पैर में काट लिया, जिससे वह घायल हो गया.
तीन महिलाएं और दो पुरुष आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है. तीन महिलाएं और दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.