scorecardresearch
 

बीजेपी के राज में 36 हजार करोड़ का घोटाला, नागपुर भी भेजे गए पैसे: माकन

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए शनिवार को आरोपों का एक और पुलिंदा खोल दिया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का चावल घोटाला हुआ है.

Advertisement
X
अजय माकन (फाइल)
अजय माकन (फाइल)

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए शनिवार को आरोपों का एक और पुलिंदा खोल दिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का चावल घोटाला हुआ है.

माकन ने कहा कि घोटाले से जुड़ी एक डायरी सामने आई है, जिसमें न सिर्फ मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम है, बल्कि उनकी पत्नी, साली और खाना बनाने वाले से लेकर दूसरे करीबियों के नाम भी दर्ज हैं. उन्होंने कहा, 'जब डायरी में मुख्यमंत्री की पत्नी और साली समेत कई लोगों के नाम घोटाले में दर्ज हैं तो फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?'

इशारो में RSS पर भी साधा निशाना
बीजेपी के साथ ही आरएसएस को लपेटते हुए माकन ने इशारों में कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए घोटाले का पैसा दिल्ली, नागपुर और लखनऊ भी भेजा गया है. बता दें कि नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है. माकन ने दावा किया है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से की गई जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि घोटाले में CM रमन सिंह के अलावा उनकी पत्नी भी शामिल हैं.

Advertisement

'इस्तीफा दें रमन सिंह'
माकन ने कहा, 'सीएम रमन सिंह को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए तभी इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव है.' उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से SIT गठिन करने की भी मांग की. माकन ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के मामले ज्यादा बढ़े हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के अलावा महाराष्ट और राजस्थान की सरकारों पर भी घोटाले के आरोप लगाए.

Advertisement
Advertisement