छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ कि सुनने वालों को रोंगटे खड़े हो गए. एक शख्स ने रिश्तों को तार- तार करते हुए अपनी बुजुर्ग मां की जान ही ले ली. आरोपी ने कथित तौर पर अपनी 70 साल की मां की इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये देने से इनकार कर दिया था.
पुलिस ने बताया कि 45 साल के आरोपी प्रदीप देवांगन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को भी घायल कर दिया.घटना सुबह करीब 8 बजे उरला पुलिस थाने के नागेश्वर नगर में हुई.स्टेशन हाउस ऑफिसर बी एल चंद्राकर ने बताया कि देवांगन 800 रुपये में एक पिल्ला खरीदना चाहता था और उसके पास 200 रुपये कम पड़ रहे थे, जो उसने अपनी मां गणेशी से मांगे थे.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक है और उसके दो बेटे और एक बेटी हैं.चंद्राकर ने बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर देवांगन ने पीड़िता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया.
उन्होंने बताया कि जब उसके 15 साल के बेटे ने बीच-बचाव किया और पड़ोसियों को हमले के बारे में बताया तो आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया.उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान गणेशी की मौत हो गई.अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.