scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर बस और डंपर की भिड़ंत, हादसे में 3 की मौत, कई घायल

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. हादसे के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने जानमाल के नुकसान की पुष्टि की है और दुर्घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
बस और डंपर की टक्कर से हादसा
बस और डंपर की टक्कर से हादसा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है. जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर 1 जुलाई की सुबह रॉयल बस (CG 04 E 4060) के साथ एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई. बस की डंपर से भिड़ंत हो जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्री गांव के पास हाईवे पर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

raipur bus accident

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गईं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. हादसे के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने जानमाल के नुकसान की पुष्टि की है और दुर्घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है.

raipur bus accident

तीन यात्रियों की मौत

हादसे में मरने वालों में कोंडागांव के सरगीपाल के निवासी अज़हर अली (30) पुत्र इकबाल, जगदलपुर के कुम्हारपारा के निवासी बलराम पटेल (46) पुत्र मनीराम पटेल और महासमुंद के गुरुडीह के निवासी बरखा ठाकुर (31) पत्नी बिदेंद्र ध्रुव का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में 23 लाख के इनामी 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सरकार की योजनाओं पर जताया भरोसा

कई लोग घायल

हादसे के बाद घायल हुए लोगों में जगदलपुर के अनार के निवासी घायल यात्रियों में धनीराम सेठिया (30) पिता सुख दास सेठिया, कोरवा के ACEL पंप हाउस कॉलोनी के निवासी गणेश्वर प्रसाद बरमन (49), कोंडगांव के असलनार के रहने वाले तेजन यादव (23), बलौदा बाजार के भवानीपुर के निवासी भूषण निषाद (21), बिहार के मुंगेर से संबंध रखने वाली सुमन देवी (60) पत्नी अरुण कुमार शर्मा और जगदलपुर के बोधघाट पुलिस स्टेशन के निवासी संध्या कुमार (30) पत्नी गौतम कुमार शामिल हैं.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement