scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस के कवासी लखमा ने कोंटा में बचाई सीट

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान हुआ था. पहले चरण के लिए 12 नवंबर (18 सीटें), दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर (72 सीटों) पर मतदान हुआ. इस बार राज्य में कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X
कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा
कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाके में बसे सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट कांग्रेस का मजबूत गढ़ रही है. पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी उसी के अनुरुप आए. कोंटा से कांग्रेस के कवासी लखमा ने बीजेपी के धनीराम बरसे को हरा दिया.सीपीआई के प्रत्याशी मनीष कुंजुम तीसरे नंबर पर रहे.

यहां देखें नतीजे - Election Results: किसके सिर सजेगा ताज? 5 राज्यों के चुनावी नतीजे आज

कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा पिछले तीन चुनावों में यहां जीत दर्ज करते हैं. ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. भारतीय जनता पार्टी के लिए राज्य में सत्ता विरोधी लहर के बीच इस सीट पर जीत दर्ज करने की एक मुश्किल चुनौती है.

Chhattisgarh Election Results Live Updates: देखें नतीजों से जुड़ी हर खबर

2013 में कई कांग्रेसी नेताओं पर नक्सली हमला हुआ था, जिसमें कई बड़े नेताओं ने अपनी जान गंवाई थी. कवासी लखमा उस हमले में बच गए थे.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

कवासी लखमा, कांग्रेस, कुल वोट मिले 27610

धनी राम बरसे, बीजेपी, कुल वोट मिले 21824

2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

कवासी लखमा, कांग्रेस, कुल वोट मिले 21630

पदम नंदा, बीजेपी, कुल वोट मिले 21438

2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

कवासी लखमा, कांग्रेस, कुल वोट मिले 32067

मनीष कुंजम, सीपीआई, कुल वोट मिले 14669

Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

''To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.''

Advertisement
Advertisement