scorecardresearch
 

नक्सली मुख्यधारा में लौटें, गले लगाएंगे: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने सोमवार को कहा कि नक्सली अगर मुख्यधारा में लौटते हैं तो वे उन्हें बेटों की तरह गले लगाएंगे.

Advertisement
X
रमन सिंह
रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को कहा कि नक्सली अगर मुख्यधारा में लौटते हैं तो वे उन्हें बेटों की तरह गले लगाएंगे.

लगातार बढ़ रहे नक्सली आत्मसमर्पण पर उन्होंने कहा कि 'वो इसी माटी के लाल हैं. ये अच्छी बात है कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं. अब वे भी शांति चाह रहे हैं.' एक निजी आई हॉस्पिटल के उद्धाटन के मौके पर पत्रकारों से चर्चा में रमन सिंह ने यह बयान दिया. डॉ. सिंह ने सरगुजा में भूख से हुई छात्र की मौत पर कहा कि इस मसले पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement