scorecardresearch
 
Advertisement

'BJP का काम है जुमलेबाजी और...', महंगाई-बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव

'BJP का काम है जुमलेबाजी और...', महंगाई-बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव

बिहार में महंगाई और बेरोजगारी पर सियासत छिड़ी हुई है. आरजेडी-कांग्रेस ने आज पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला है. पूरा लालू परिवार इस मार्च को लेकर सक्रिय दिखा. तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और राबडी देवी सबके सब सड़के पर नजर आए. तेजस्वी ने आजतक से खास बात की और बिहार में नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सरकार का काम है जुमलेबाजी और लोगों को धोखा देना. ये चोर दरवाजे से आई सरकार है, कोई काम नहीं करती है. ईडी की कार्रवाईयों को लेकर भी तेजस्वी ने सरकार को घेरा. देखें क्या बोले आरजेडी नेता.

In Bihar, RJD-Congress has taken out a resistance march across Bihar today in protest of inflation and unemployment. Talking exclusively to AajTak, Tejashwi targeted the Nitish government and the central government. He said that the work of the BJP government is to deceive the people.

Advertisement
Advertisement