बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स, जिसका नाम राजीव बताया जा रहा है, ने पहले अपनी तलाकशुदा बीवी और बेटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इलाके में एक बाद एक तीन गोली चलने की आवाज़ से सनसनी फैल गई. लोगों ने देखा तो जब सड़क किनारे तीन लाशें पड़ी हुईं थीं. उन तीनों लाशों के नजदीक ही एक महिला बैठकर जोर-जोर से रो रही थी. महिला इस खौफनाक वारदात की चश्मदीद है. इस वारदात के सामने आए वीडियो में उस महिला को भी देखा जा सकता है. देखें इस वारदात का दिल दहला देने वाला वीडियो.
Patna Murder Case: A man allegedly shot his wife and daughter dead before committing suicide. Whole incident caught in CCTV Footage. Watch this video to know more.