scorecardresearch
 
Advertisement

Flood in Bihar: बारिश में कमाल, पानी में तैरता दिखा अस्पताल!

Flood in Bihar: बारिश में कमाल, पानी में तैरता दिखा अस्पताल!

केरल में लोग भारी बारिश के चलते अपने घरों में हाउस अरेस्ट हैं. तो वही बिहार के दरभंगा में लापरवाही की बाढ़ में अस्पताल डूबा हुआ है. हॉस्पिटल के अंदर का नजारा आप देखेंगे तो पहली नजर में यकीन नहीं होगा कि अस्पताल में है. आलम ये है कि मरीजों के बेड पानी में डूबे हुए हैं, समझना मुश्किल है कि पानी में अस्पताल चल रहा है या हॉस्पिटल में पानी घुस गया है.

Advertisement
Advertisement