रामनवमी पर देश के कई शहरों से हिंसा की खबरें आई. बंगाल के हावड़ा शहर में आगजनी हुई. वहीं गुजरात के वडोदरा में तो दो बार पत्थरबाजी हो गई. इसके बाद बिहार के दो शहर हिंसा में सुलग गए. नालंदा में कल के दंगे के बाद अब भी कई जगह धुआं निकल रहा है. लोग डरे हुए हैं. तबाही के निशान साफ दिख रहे है डरे हुए लोग पलायन भी कर रहे है. देखिए नालंदा से हमारे संवाददाता की ये ताजा रिपोर्ट.