बिहार में जंगलराज जैसे विपक्षी आरोपों के बीच राजधानी पटना में एक और वारदात से सरकार हिल गई है. पटना में हमलावरों ने एक छात्रा को गोली मार दी है. बेउर इलाके में अपराधियों ने घात लगाकर लड़की को गोली मार दी है. लड़की कोचिंग से लौट रही थी कि पीछे से गोली मारी गई और गोली गर्दन में जा फंसी. लड़की की हालत गंभीर है. पुलिस जांच तो कर रही है लेकिन मौके पर देर से पहुंचने के आरोप भी लग रहे हैं.
A 16 year old student returning home from coaching center shot in Patna. Whole incident caught on CCTV camera.