मुजफ्फरपुर के एक आर्केस्टा में साथ काम करने वाली किन्नर चंदा से मोतीपुर के पंकज ने मंदिर में शादी रचाई थी. दोनों 5 साल से साथ में रह रहे थे. लेकिन अब पति बना पंकज दूसरी शादी करने के फिराक में था. इस मामले की खबर लगते किन्नर ने मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.