मुजफ्फरपुर में एक किसान चीकू की खेती से लाखों की कमाई कर रहे हैं. बिहार के किसान ने थाईलैंड के चीकू की खेती शुरू की है. दूसरे किसान दूर-दूर से आकर चीकू की खेती समझ रहे हैं. एक एकड़ में 450 चीकू के पेड़ लगाए गए हैं. इससे किसान को हर साल तीन लाख की आमदनी हो रही है.