scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के बिहटा में रेत माफियाओं की दादागीरी, महिला इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बिहार के बिहटा में रेत माफियाओं की दादागीरी, महिला इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बिहार के दानापुर में खनन माफिया के गुर्गों ने महिला पुलिस ऑफिसर पर हमला कर दिया। महिला अधिकारी अवैध खनन रुकवाने पहुंची थी. पुलिस भी साथ थी, जैसे ही महिला अधिकारी ने एक ट्रक को रूकवाया, खनन माफिया के गुर्गों ने पथराव कर दिया. लाठी डंडे भी बरसाने लगे. गाली गलौच की. इस हमले में महिला पुलिस अफसर घायल हो गई. वही पुलिसवाले भागते नजर आए। पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है.

In Danapur, Bihar, operatives of the mining mafia attacked a female police officer. The lady officer had reached to stop illegal mining. She was accompanied with other police officials. As soon as the woman officer stopped a truck, the henchmen of the mining mafia pelted stones. Watch video.

Advertisement
Advertisement