बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे जितनी सुशासन की बात कर लें, उन्हीं के राज में राजधानी पटना में अक्सर शर्मसार करने वाली घटनाएं हो जाती है. ऐसी ही शर्मसार करने वाली एक घटना रविवार को हुई. पटना में एक महिला सड़कों पर जान बचाने की गुहार लगाते हुए दौड़ती रही, लेकिन रविवार की इस रात हत्यारों ने सरेआम खदेड़कर उसकी हत्या कर दी.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने संवाददाताओं को बताया कि शकुंतला देवी को यहां के पोस्टल पार्क इलाके में कुछ लोगों ने खदेड़ा और पकड़ में आने के बाद उसकी धारदार हथियारों से हत्या कर दी. हालांकि उन्होंने कहा कि यहां इस प्रकार की यह पहली घटना है.
महाराज ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का अपने ही कुछ रिश्तेदारों के साथ पुरानी रंजिश का यह नतीजा है. उन्होंने कहा, ‘उसकी हत्या विवाद में हुई है.’ उन्होंने आगे बताया कि पुलिस इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
मनु महाराज ने कहा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.