scorecardresearch
 

दोस्त के साथ भाग गई थी पत्नी, धोखा खाकर लौटी तो फिर अपनाया

वो महिला को अकेला छोड़ फिर भाग गया. लेकिन भागने से पहले महिला की कोख में अपनी निशानी छोड़ गया. अब महिला दो छोटे बच्चों के साथ करती तो क्या करती. उसे अपनी बुआ के घर में शरण लेनी पड़ी.

Advertisement
X
पत्नी की फिल्मी कहानी
पत्नी की फिल्मी कहानी

कहानी पूरी फिल्मी है. एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर काम के लिए बिहार से पंजाब जाता है. रामसेवक सदाय नाम का ये शख्स अपने एक दोस्त को पत्नी और बच्चे का ख्याल रखने को भी कह जाता है. लेकिन दोस्त और पत्नी दोनों दगाबाज निकलते हैं. पत्नी को दोस्त भगा ले जाता है. पत्नी से मिले धोखे को रामसेवक अपनी नियति मानकर सब्र कर लेता है. रामसेवक ने साथ ही पुलिस थाने में अपनी पत्नी का अपहरण किए जाने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. थोड़ा वक्त बीतने के बाद रामसेवक दूसरी शादी भी कर लेता है.

कहानी में फिर मोड़ आता है. जो महिला भागी थी, उसे कई महीने बाद किस्मत फिर रामसेवक के सामने ला खड़ा करती है. महिला एक बच्चे के साथ भागी थी वो अब दो बच्चों के साथ लौट आई. दरअसल, जिसके साथ वो भागी थी, वो उसे नेपाल ले गया था. जिस पर महिला ने इतना भरोसा किया था, उसी ने उसे धोखा दिया.

Advertisement

वो महिला को अकेला छोड़ फिर भाग गया. लेकिन भागने से पहले महिला की कोख में अपनी निशानी छोड़ गया. अब महिला दो छोटे बच्चों के साथ करती तो क्या करती. उसे अपनी बुआ के घर में शरण लेनी पड़ी.

रामसेवक ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी, इसलिए तफ्तीश करते हुए पुलिस ने एक दिन महिला की बुआ के घर का पता ढूंढ निकाला. आखिर महिला को रामसेवक के सामने फिर आना पड़ा. महिला को यही डर था कि वो किस मुंह से रामसेवक के सामने आए. लेकिन रामसेवक ने पहली पत्नी के लिए जो फैसला किया वो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. रामसेवक ने पुरानी सभी बातों को भुलाकर पहली पत्नी को माफ कर दिया और दोनों बच्चों के साथ फिर अपना लिया. बता दें कि रामसेवक की दूसरी पत्नी से भी एक बच्चा है. अब रामसेवक दोनों पत्नियों और तीन बच्चों के साथ एक ही छत के नीचे रह रहे हैं.

कलुआही थाने के एसआई बालेश्वर त्यागी ने पूरे मामले की विवेचना की. त्यागी के मुताबिक क्योंकि अपहरण का मामला दर्ज था इसलिए महिला का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया है.

Advertisement
Advertisement