scorecardresearch
 

देर रात घर आता था पति, 5 लाख देकर पत्नी ने गुंडों से पिटवाया

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक महिला ने अपने बेवफा पति को सबक सिखाने के लिए उसे गुंडों से पिटवा दिया. महिला को इस बात का शक था कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक महिला ने अपने बेवफा पति को सबक सिखाने के लिए उसे गुंडों से पिटवा दिया. महिला को इस बात का शक था कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं.

पुलिस ने इस संबंध में लुबना कमर रजा नामक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला को शक था कि उसका पति रजा कमर इकबाल उसे धोखा दे रहा था, क्योंकि महिला के लगातार विरोध करने के बावजूद भी पति रात में देर से घर आता था.

लुबना ने इस बात का जिक्र अपनी दोस्त कोसर के साथ किया, जिसने उसे बताया कि पेशावर में रहने वाला उसका पति इकबाल को पिटवाने के लिए गुंडों का इंतजाम कर सकता है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, अपनी दोस्त की सलाह मानकर महिला ने अपने पति को सबक सिखाने का फैसला किया और गुंडों को बुलाने के लिए पांच लाख रुपये दे दिए.

Advertisement

भाड़े के गुंडों ने इस्लामाबाद पहुंचकर 15 अक्तूबर को लुबना के घर जाकर उसके पति की जम कर पिटाई की. लुबना ने ही गुंडों को घर के मुख्य दरवाजे की चाबी भी दी थी.

इस साजिश से पर्दा उस वक्त हटा, जब इकबाल को पीटकर जा रहे गुंडों का सामना घर के उपरी हिस्से में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य से हो गया. भेद खुल जाने के डर से गुंडों ने घर के एक व्यक्ति पर गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

सूचना मिलने के बाद वहां की पुलिस फौरन हरकत में आ गई. इस संबंध में तत्काल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी पत्नी लुबना को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement