scorecardresearch
 

राम मंदिर बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देगा VHP: प्रवीण तोगड़िया

बिहार की राजधानी पटना में प्रवीण तोगड़िया ने एक बार राम मंदिर के मुद्दे पर हुंकार भरी है. तोगड़िया ने रविवार को कहा, 'विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वृहद राम मंदिर निर्माण में अपने पूरे संसाधन और ऊर्जा को झोंक देगा. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने के लिए संगठन अपने पूरे संसाधन और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा.'

Advertisement
X
Pravin Togdiya
Pravin Togdiya

बिहार की राजधानी पटना में प्रवीण तोगड़िया ने एक बार राम मंदिर के मुद्दे पर हुंकार भरी है. तोगड़िया ने रविवार को कहा, 'विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वृहद राम मंदिर निर्माण में अपने पूरे संसाधन और ऊर्जा को झोंक देगा. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने के लिए संगठन अपने पूरे संसाधन और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा.' तोगड़िया के जहरीले बोल

उन्होंने कहा, 'राम मंदिर वीएचपी का मुख्य एजेंडा है. संगठन राम मंदिर के एजेंडे को नहीं भूला है और न भूलेगा. हम किसी भी कीमत पर मंदिर बनाएंगे.'

तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में मंदिर किसी की दया पर नहीं बनेगा. यह हिंदू की मजबूत एकता के दम पर बनेगा और वीएचपी बीजेपी के सामने सही समय पर मंदिर के मुद्दे को उठाएगा.

हिंदूवादी संगठनों और वीएचपी के समर्थकों ने 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को छह दिसंबर, 1992 को ढहा दिया था, जिसके बाद बड़े स्तर पर दंगा हुआ था. उन्होंने इसके बाद वहां राम मंदिर बना दिया था जो स्थान अब सुरक्षा के घेरे में है.

वीएचपी समय-समय पर वृहद राम मंदिर बनाने की इच्छा जताता रहा है.

इसके अलावा तोगड़िया ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से भारत में प्रवेश का मुद्दा उठाया और केंद्र से इसे रोकने की अपील की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वीएचपी के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर 21-23 नवंबर को दिल्ली में वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस का आयोजन होगा. इसमें अलग-अलग देशों के 1,500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement